बायो टेक्नोलॉजी के शोधार्थी सुरेश को यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड

0
70

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जेसी बोस तकनीकी परिसर भीमताल स्थित बायोटेक्नोलॉजी विभाग के शोधार्थी सुरेश कुमार को यूकोस्ट द्वारा आयोजित राज्य उत्तराखंड साइंस कांग्रेस की ओर से युवा वैज्ञानिक के अवार्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार उत्तराखंड सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार, यूकोस्ट के निदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल, ग्राफिक ऐरा के निदेशक प्रो. संजय, ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएन नागाराजा तथा सीएसआईआर के निदेशक डॉ. संजय कुमार की ओर से प्रदान किया गया है। 22 से 24 जून तक ग्राफिक ऐरा देहरादून में आयोजित यूकोस्ट सेमिनार में सुरेश कुमार को पोस्टर प्रस्तुतीकरण में यंग साइंटिस्ट का अवार्ड दिया गया। सुरेश कुमार डॉ. अरविंद तथा डॉ. वीना पांडे के निर्देशन में शोध कर रहे हैं। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. वीना पांडे, परिसर निदेशक प्रो. पीसी कविदयाल, डॉ. तपन कुमार, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. मयंक पांडे समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी है।

LEAVE A REPLY