बारिश से दरके पहाड़, चंपावत में शारदा उफान पर, घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील

0
50

हल्द्वानी : मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हो रही है। तीन दिनों से पहाड़ों पर झूमकर बादल बरस रहे हैं। इससे जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। कई जगह बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं तो नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।

कई मार्गों पर यातायात बंद
दक्षिण पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मानूसन अपनी विदाई वेला में ज्यादा मजबूत हो गया है। नतीजतन पूरे कुमाऊं में मध्यम वर्षा हो रही है। इस बारिश से पर्वतीय इलाकों की स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई है। कई जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं, पहाड़ दरक रहे हैं। जिससे कई मार्गों पर यातायात बंद हो गया है। नालों के उफनाने से भी दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई हैं। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण चंपावत में शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने को देखते हुए नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की चेतावनी जारी की गई है।

किरोड़ी नाला उफान पर
रुद्रपुर, नैनीताल, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। चंपावत में किरोड़ी नाला उफान पर आ गया है। इससे यातायात ठप हो गया है। नाले के दोनों और वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। बादल अभी भी आसमान में छाए हैं, जिससे अभी इस बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

बागेश्वर : सरयू का जलस्तर बढ़ा
बागेश्वर में मूसलधार वर्षा हो रही है। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। पुलिस ने डुगडुगी बजाकर लोगों को सतर्क किया है साथ ही लोगों को नदियों के किनारे जाने से भी रोक दिया है।

टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद, यात्रियों के लिए नंबर जारी
चंपावत में टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौंन-अमोड़ी के मध्य मलबा व पत्थर आने से बंद है। मार्ग को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। वाहनों को टनकपुर ककरालीगेट पर रोका गया है। वहीं शारदा समेत सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने एनएच के अधिकारियों को मार्ग को खोलने के निर्देश दिए है। साथ ही पुलिस समेत सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने के कारण सभी लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति चंपावत मार्ग से टनकपुर को जा रहे हैं तो वह देवीधूरा मार्ग से जा सकते हैं। यात्रा प्रारंभ से पूर्व जिला आपदा परिचालन केन्द्र चंपावत मोबाइल नंबर 7895318895 से जानकारी प्राप्त कर ली जाए।

LEAVE A REPLY