नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र से नाबालिक के अपहरण का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक क्षेत्र में चौदह वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर उसे जंगल में फेंक दिया बालिका के साथ सामूहिक दुराचार की भी आशंका है, गंभीर हालत में बालिका को आपातकालीन 108 सेवा के जरिये बेतालघाट स्थित सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहाँ से उसे हायर सेण्टर रेफर किया गया है जानकारी के अनुसार बालिका की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से गांव और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है।मामला बेतालघाट के सुदूर दाडिमा गांव का है।जहां बुधवार देर शाम पास के ही तल्ला गांव के तीन युवक , नाबालिक के घर पर आ धमके और बालिका को जबरन घर से उठा ले गए,घर के सदस्य जब बालिका को ढूढ़ने निकले लेकिन उसके घर और आस पास पर ना होने से परिजनों को अप्रिय घटना की आशंका हुई। उन्होंने इस मामले की सूचना गांव में दी जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से बालिकी की रात भर खोजबीन की गई पर उसका कुछ पता नहीं चल सका।
एयरपोर्ट पर 13 मिनट तक फ्री रहेगी पार्किंग, कई दिनों से...
एयरपोर्ट पर प्राइवेट या वाणिज्यिक कार चालकों के लिए 13 मिनट तक पार्किंग फ्री रहेगी। कार चालक सवारी को छोड़कर या लेकर 13 मिनट...
Block title
फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा...
भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा डील को मंजूरी दे दी है। 63,000 करोड़ रुपये से अधिक...