नैनीताल। यूएसनगर में गूलरभोज स्थित बौर जलाशय में राष्ट्रीय साहसिक खेलों का शुभारंभ शुक्रवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने हरी झंडी दिखाकर किया। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के तहत सबसे पहले आईटीबीपी और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने कार रेस 1000 मीटर में हिसा लिया । इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुमाऊंनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन हुआ है।
पर्यटन विभाग की ओर से बौर जलाशय में कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और दो अन्य स्थानों से टीमें पहुंची। आइटीबीपी और उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसमें 53 पुरुष एवं 25 महिला खिलाडियों ने हिस्सा लिया है । प्रतियोगिता में चार प्रतिस्पर्धा में होगी। इसमें के 1 के 2 एवं सी1 सी2 है। 1000 मीटर, 500 मीटर और 200 मीटर की स्पर्धा होंगी।
खिलाड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था गूलरभोज डैम स्थित आवास में किया गया है। आने जाने के लिए बस एवं छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह, सीडीओ हिमांशु खुराना, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल, प्रशिक्षु आईएएस जय किशन, जिला क्रीड़ा अधिकारी रसिका सिद्की, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगनयाल आदि मौजूद थे।