ब्लैक फंगस के लिए एक सप्ताह में मिल जाएंगे पांच सौ इंजेक्शन

0
105

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल जिले को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एक सप्ताह के भीतर 500 इंजेक्शन मिल जाएंगे। भवाली सैनिटोरियम को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार ने दो सौ करोड़ की धनराशि जारी कर दी है।

सांसद ने बुधवार को ब्लैक फंगस के संक्रमण की रोकथाम और इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फंगस के संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इसके लिए अभी से वार्ड, आईसीयू बेड आदि की व्यवस्था की जाए। सांसद निधि से 300 ऑक्सीजन सिलिंडर स्वीकृत किए गए हैं। ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन प्लांट के लिए भी सांसद निधि से एक करोड़ छह लाख की धनराशि दी जा चुकी है। डीएम धीराज गर्ब्याल से रामनगर ऑक्सीजन प्लांट और कोविड अस्पताल को जल्द शुरू करने को कहा। ऑक्सीजन प्लांट और कोविड अस्पताल से रामनगर, काशीपुर, धूमाकोट, भिकियासैंण और अन्य स्थान के लोगों को लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY