भगवंत मान तलाशेंगे किसान बिल विरोध के बहाने तराई में ‘आप’ के लिए जमीन

0
324

नैनीताल। आम आदमी पार्टी के चर्चित नेता व सांसद भगवंत मान आज से तराई में डेरा डालेंगे। वजह है किसानों का आंदोलन। पार्टी ने कार्यक्रम को नाम दिया है किसान न्याय यात्रा। दो दिन के प्रवास के तहत सांसद मान जसपुर से लेकर नानमकत्ता तक में कार्यक्रम करेंगे। वहीं, चर्चा है कि तराई यानी ऊधमसिंह नगर में किसानों के साथ-साथ सिख समुदाय की भी बड़ी मौजूदगी है। ऐसे में पार्टी की कोशिश रहेगी कि किसानों के बहाने पार्टी का संगठन भी मजबूत किया जाए। प्रदेश में विधानसभा चुनाव लडने की घोषणा के बाद यह पार्टी के तीसरे बड़े नेता होंगे जो कि उत्तराखंड पहुंचे हैं।

उत्तराखंड की राजनीति में बारी-बारी से भाजपा व कांग्रेस का वर्चस्व रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल अब वजूद की लड़ाई लड़ रहा। इसके अलावा बसपा भी पुराने वाली स्थिति में नहीं है। कभी तराई की दिनेशपुर और सितारगंज सीट पर उसका कब्जा रहता था। वहीं, आप के प्रदेश की राजनीति में उतरने के बाद से सियासी पारा भी गर्माया हुआ है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया कुमाऊं और गढ़वाल दोनों जगह कार्यक्रम और जनसंवाद कर चुके हैं।

इसके अलावा दिल्ली के एक कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी हल्द्वानी पहुंचे। हालांकि, उन्होंने राजनैतिक की जगह सामाजिक संगठन के प्रोग्राम में हिस्सा लिया। सांसद भगवंत मान दो दिन के कार्यक्रम में तहत काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज के बाद नानकमत्ता में सभा करेंगे। इसके बाद खटीमा में किसान न्याय यात्रा का समापन होगा। वहीं, तराई में आप के बड़े नेता के पहुंचने की वजह से भाजपा-कांग्रेस में तमाम चर्चाएं हैं।

एलआइयू और पुलिस एक्टिव: तीन दिन पहले दिल्ली कूच के दौरान ऊधमसिंह नगर में किसानों और पुलिस के बीच जमकर विवाद हुआ था। तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस किसानों को दिल्ली जाने से नहीं रोक सकी। जिसके बाद बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे भी किए गए। वहीं, सूत्रों की माने तो अब सांसद मान के ऊधमसिंह में सक्रिय होने की वजह से पुलिस व खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो चुकी है।

LEAVE A REPLY