नैनीताल: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन कर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में हल्द्वानी बुद्धा पार्क में भी आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार देश की एजेंसियों का मनमाफिक तरीके से इस्तेमाल कर रही है। उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की जांच सीबीआइ को नहीं दी जा रही, जबकि दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज करने वाली आप पार्टी को तोड़ने के लिए सरकार नए हथकंडे अपना रही है।
मल्लीताल पंत पार्क में एकत्रित हुए तमाम कार्यकर्ता
सोमवार को आम आदमी पार्टी नगर अध्यक्ष भुवन आर्य के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता मल्लीताल पंत पार्क में एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में हार के बाद भाजपा सरकार तिलमिला चुकी है। जिस कारण एसआइटी और सीबीआइ जैसे संस्थानों को प्रयोग कर आप पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संस्थानों द्वारा निष्पक्ष जांच कराने के दावे करने वाली सरकार उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआइ जांच क्यों नहीं करा रही। इस बीच कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश संगठन सचिव हेम चंद्र आर्य, विधानसभा मंत्री देवेंद्र लाल, नगर उपाध्यक्ष नईम अहमद, प्रमोद सचदेवा, सनी सेलवाल, सूरज कुमार, ललित पंत, गौरव कुमार, राहुल कीर्ति, नरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, सुखविंदर सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।