रामनगर (नैनीताल)। एक शिकायती पत्र की रिसीविंग को लेकर भाजपा नेता के करीबी से उलझना महिला दरोगा को महंगा पड़ गया। भाजपा नेताओं के कोतवाली में हंगामा करने और एसएसपी से शिकायत करने पर एक घंटे में ही दरोगा का तबादला मल्लीताल थाने में कर दिया गया।
भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि इंदर रावत के करीबी ललित डंगवाल अपने किसी परिजन के साथ रामनगर कोतवाली में तहरीर लेकर गए। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने तहरीर की रिसीविंग देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों सब इंस्पेक्टर पूजा मेहरा के पास गए। आरोप है कि महिला दरोगा ने तहरीर स्वीकार करने से मना किया और चौकी में जाने की बात कही। ललित डंगवाल के अनुसार जब उन्होंने कोतवाली में रिसीव न करने का कारण जाना तो आरोप है कि महिला दरोगा ने तहरीर फाड़ने की धमकी दे डाली। इस पर दोनों में नोंकझोंक हुई। आरोप है कि महिला दरोगा ने कोतवाली में बंद करने की भी धमकी दी। घटना की जानकारी होने पर भाजपा नेता इंदर रावत, राकेश नैनवाल भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने इस पर विरोध जताया और एसएसपी को फोन कर शिकायत की। उन्होंने दरोगा के तबादले की मांग भी की। एसएसपी ने एक घंटे के भीतर ही सब इंस्पेक्टर पूजा मेहरा का तबादला कर दिया। कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि तबादला मल्लीताल थाने में कर दिया गया है। वहां से पुष्पा बिष्ट को रामनगर कोतवाली भेजा गया है।
फरियादी और भाजपा नेताओं से अभद्रता की शिकायत मिली थी। इस पर तबादला किया गया है। सीओ रामनगर को अभद्रता मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी