नैनीताल : मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद से ही कुमाऊं में भारी बारिश का दौर जारी है। रातभर हुई मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार सुबह शहर के समीपवर्ती भवाली हल्द्वानी हाइवे में वीरभट्टी पुल के समीप भूस्खलन हो गया। जिससे भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर एकत्रित हो गया। मलबा आने से सड़क में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। पुलिस द्वारा संबंधित विभाग को सूचना देने के साथ ही जेसीबी मंगाई गई है।
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में दो दिनों का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के दौरान भूस्खलन और मार्ग बंद होने की संभावना को देखते हुए रविवार को डीएम धीराज गर्ब्याल ने आपदा और संबंधित विभागों जबकि डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस कर्मियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इंतजाम चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए थे। साथ ही पर्यटकों से अपील की गई थी कि वह समय रहते लौट जाएं, नहीं तो अगले दो दिनों तक सुरक्षित स्थानों पर ही बने रहे।
इधर रात भर हुई बारिश के बाद सुबह शहर के समीपवर्ती भवाली हल्द्वानी हाईवे में वीरभट्टी पुल के समीप भारी मलबा सड़क पर आ गया है। मलबे में एक ट्रक के फंसे होने की जानकारी भी मिल रही है। मलबा आने के कारण हाइवे में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। सूचना मिलने के बाद ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण किया। नरेंद्र कुमार ने बताया कि भवाली अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को नैनीताल की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही एनएच अधिकारियों को सूचना देकर जेसीबी मशीन मंगाई गई है। मलबा हटाकर जल्द ही मार्ग खोल दिया जाएगा।
सड़कों पर पसरा सन्नाटा, घरों में दुबके लोग
मौसम विभाग द्वारा दो दिन का अलर्ट जारी करने के बाद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों से अनावश्यक बाहर आवाजाही नहीं करने की अपील का बखूबी असर देखने को मिला है। जिस कारण शहर और समीपवर्ती मार्गों में सन्नाटा पसरा हुआ है। गिने-चुने वाहन ही सड़कों पर आवाजाही करते दिख रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए लोग भी घरों के अंदर ही दुबके हुए हैं।
डीएसबी के हॉस्टल पर मंडराया खतरा
बीती रात हो रही भारी बारिश के बाद डीएसबी के हॉस्टल में भी भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। बरसात के बाद से ही ठंडी रोड में हुए भारी भूस्खलन के बाद हॉस्टल खतरे की जद में आ गया था। इधर रविवार रात से हो रही भारी बारिश के बाद हॉस्टल की सुरक्षा दीवार के साथ ही आंगन में दरारें चौड़ी हो गई हैं। साथ ही लोनिवि द्वारा किया गया अस्थाई उपचार भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।