लालकुआं (नैनीताल) : देर रात से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से जहां रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है। वही वन विकास निगम के डिपो नंबर तीन में बाढ़ की स्थिति बन गई है। यहां से पानी के साथ भारी मात्रा में लकड़ी के गिल्टे बह गए। जबकि नगर व आसपास की कई कालोनियों में लोगो के घरों में पानी घुस गया।
शनिवार की प्रातः लालकुआं रेलवे स्टेशन में पानी भरने के कारण काशीपुर से बरेली जाने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी को आउटर सिंग्नल पर ही खड़ा करना पड़ा। रेलवे ट्रैक से पानी साफ करने व सिग्नल में आई तकनीकी खामी को दूर कर करीब दो घंटे बाद रेलगाड़ी को बरेली को रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि पानी कम होने के बाद लाइनों को निरीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद ही रेलवे ट्रेक में हुए नुकसान का पता चल पाएगा। इसके अलावा नगर व आसपास की बजरी कंपनी, नगीना कॉलोनी, खड्डी मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी समेत कई मलिन बस्तियों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिससे क्षेत्र वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा वन विकास निगम के डिपो नंबर तीन में पानी के साथ-साथ भारी मात्रा में बेशकीमती लकड़ी के गिल्टे बजरी कंपनी समेत अन्य कॉलोनियों व बाहरी क्षेत्रों में बह गए। कई घरों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई है। साथ ही लोगों का राशन पानी व अन्य समान पानी में डूब गया। बजरी कंपनी निवासी लवली गिल, रंजीत गिल समेत तमाम लोगों ने बताया कि पानी लोगों के घरों में घुसकर तबाही मचा रहा है। ग्रामीण आधी रात से सोए नहीं हैं। कई घरों की दीवारें टूटने के साथ ही कॉलोनी वासियों का सारा सामान पानी में भीग गया है।