हल्द्वानी : देर रात जारी हुई कांग्रेस की दूसरी सूची से कालाढूंगी सीट से टिकट के प्रबल दावेदार प्रदेश महासचिव महेश शर्मा का नाम हटने से समर्थकों में खासी नाराजगी है। हिम्मतपुर तल्ला स्थित शर्मा के आवास पर जुटे लोगों ने कहा कि पार्टी ने जमीनी पकड़ रखने वाले महेश शर्मा को तीसरी बार धोखा दिया है। समर्थकों के बीच पहुँचते ही महेश भावुक भी हो गए। हालांकि, निर्दल मैदान में उतरने को लेकर उन्होंने फिलहाल निर्णय नहीं लिया। चर्चा है प्रदेश नेतृत्व टिकट को लेकर फिर मंथन करे।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा को मजबूत दावेदार होने के बावजूद 2012 और 2017 के चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वह मैदान में उतरे थे। जीत तो नहीं सके। लेकिन अच्छे वोट हासिल कर कांग्रेस को अपनी ताकत का अहसास जरूर करवाया। चुनाव बाद शर्मा की पार्टी में फिर एंट्री हुई। उन्हें 2022 में टिकट का आश्वासन भी मिला। लेकिन सोमवार रात जारी लिस्ट में कांग्रेस ने पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया। जबकि पाल ने दावेदारी भीमताल सीट से की थी। लिस्ट आने के बाद से कालाढूंगी विधानसभा के कांग्रेसियों और शर्मा के समर्थक खासा नाराज हैं। मामले में शर्मा ने बताया कि 1-2 दिन बाद वह कोई निर्णय लेंगे।