भाष्कर का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही मचा कोहराम, चित्रशिला घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि

0
155

लालकुआं : 17 कुमाऊं रेजिमेंट यूनिट दिल्ली में तैनात मोटाहल्दू निवासी सैनिक भाष्‍कर शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार तड़के घर पहुंचा। पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां और पत्‍नी गश खाकर बेहोश हो गए। चित्रशिला घाट सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सैनिक को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी।

मोटाहल्दू के जगन्नाथ पुरम निवासी रुकमणी शर्मा के पुत्र भास्कर शर्मा 28 वर्ष 17 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात था। वर्तमान में उसकी रिजिमेन्ट लेह में है। लेकिन भाष्कर शर्मा टेम्प्रेरी तैनाती पर दिल्ली में तैनात था। शनिवार की रात को ड्यूटी के वह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। साथी सैनिकों उसे चिकित्सकों पास ले गए । जहां पर उपचार के दौरान निधन हो गया ।

मंगलवार तड़के उसका पार्थिव शरीर मोटाहल्दू स्थित आवास पर पहुंचा। इस दौरान परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सैनिक की मां शांति देवी व पत्नी तनुजा बेहोश हो गईं। जबकि उसके पिता समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। करीब सात बजे सैनिक की अंतिम यात्रा क्षेत्र जिला घाट को रवाना हुई।

चित्रशाला घाट पर सैनिकों ने दिवंगत सैनिक भास्कर को अंतिम सलामी दी। जिसके बाद उनके चाचा हरीश चंद शर्मा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी, विधायक नवीन दुम्का, विधायक राम सिंह कैड़ा, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, रमेश जोशी, कीर्ति पाठक, नंदन दुर्गापाल, देवेश कबड़वाल, रवि कबड़वाल समेत सैकड़ो लोगो ने नम आंखों से विदाई दी।

नौ दिन पूर्व ही छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर वापस गया थे भाष्कर

भाष्कर नौ दिन पूर्व ही छुट्टी बिताकर अपनी यूनिट को वापस गए थे। जाते समय जल्द वापस लौटने का वादा करते हुए उन्होंने पत्नी, माता, पिता व भाई से अपना ध्यान देने को कहा था। उनका विवाह ढाई वर्ष पूर्व ही हुआ था। उनकी 12 माह की पुत्री मिष्टी है।

LEAVE A REPLY