भीमताल के महरागांव निवासी मनीष क्वीरा बने फ्लाइंग आफिसर, किया क्षेत्र का नाम रोशन

0
239

नैनीताल। भीमताल के समीप महरागांव निवासी मनीष क्वीरा फ्लाइंग आफिसर बने हैं। हैदराबाद में पास आउट में परेड में प्रतिभाग कर फ्लाइंग अफसर बनने पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बचपन से ही मेधावी रहे मनीष ने हरमन माइनर से इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। फौज में और विशेषकर वायु सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले मनीष के पिता भूपाल सिंह क्वीरा भी आर्मी से सेवानिवृत हैं और माता पदमा क्वीरा गृहणी है। क्षेत्र के सभासद और मनीष के मित्र नीरज रैकुनी बताते हैं कि मनीष की बचपन से ही वायु सेना में जाने की इच्छा थी और वायु सेना में भर्ती होने के लिये उसने दिन रात पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया।

पिता सेना से सेवानिवृत होने के बावजूद प्रत्येक दिवस सवेरे चार बजे उठते थे और भर्ती से पूर्व अपने साथ मनीष को मार्निंग वाक पर ले जाते थे। इतना ही नहीं वर्जिस पर भी विशेष ध्यान मनीष का रखा जाता था। माता पदमा ने भी बेटे को वायु सेना में भर्ती करने मेें कोई कसर नहीं छोड़ी मनीष को ताजा और पौष्टिक दूध मिले इसके लिये गाय आदि को पाला। मनीष के फ्लाइंग आफिसर बनने पर जहां क्षेत्र में खुशी का माहौल है तो वहीं मनीष अब क्षेत्र के युवकों के लिये प्रेरणास्रोत भी बने हैं। कोविड 19 के चलते पास आउट में माता पिता नहीं जा सके। पर उन्होंने बेटे के द्वारा पास आउट की भेजी फोटों को देखकर ही संतोष करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY