मरम्मत के कारण नैनीताल रोड 22 फरवरी से सात मार्च तक बंद रहेगी, नैनीताल की गाडिय़ां भवाली होकर निकलेंगी

0
253

हल्द्वानी : काठगोदाम-नैनीताल सड़क की मरम्मत के कारण यह रोड 22 फरवरी से सात मार्च तक बंद रहेगी। इस दौरान हल्द्वानी से नैनीताल की ओर निकलने वाली गाडिय़ों को रानीबाग से भीमताल-भवाली होकर नैनीताल जाना होगा। सुबह दस से चार बजे तक सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ी कटान का काम होने की वजह से प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।

काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क की मरम्मत के साथ कई जगहों पर चौड़ीकरण किया जाना है। एनएच के प्रस्ताव को राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी के साथ बजट भी मिल गया है। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि दोगांव के आगे से काम शुरू होना है।

सुबह दस से चार बजे तक बड़ी संख्या में गाडिय़ां इस सड़क से गुजरती हैं। कटान के दौरान पत्थर आदि गिरने से हादसे का डर बना रहेगा। लिहाजा वाहनों का डायवर्जन किया गया है। पहाड़ निकलने वाले हर छोटे-बड़े वाहन 22 फरवरी से वाया भीमताल होकर जाएंगे। वहीं, ट्रैफिक चलने के दौरान पुलिस के अलावा एनएच का स्टाफ भी व्यवस्था बनाने में जुटेगा। एडीएम की ओर से भेजे आदेश में एनएच ईई को काम का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY