मलबा आने से पांच घंटे बंद रहा टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, विधायक हरीश धामी भी जाम में फंसे

0
170

लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बाराकोट के भारतोली (संतोला) के पास मलबा आने के कारण पांच घंटे तक एनएच के चक्के जाम रहे। सुबह मलबा आने की सूचना के बाद एनएच और ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था ने मौके पर जेसीबी भेजकर मलबा हटाने का काम शुरू किया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू की जा सकी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसने के कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अपने वाहन से पिथौरागढ़ से टनकपुर आ रहे धारचूला के विधायक हरीश धामी भी जाम में फंस गए।

आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8:36 बजे भारतोली के संतोला नामक स्थान पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। सड़क बंद होने की सूचना के बाद जेसीबी और पोकलेंड मशीन को मौके पर भेजा गया। पांच घंटे बाद लगभग डेढ़ बजे करीब मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया गया। राजमार्ग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे धारचूला के विधायक हरीश धामी को भी घंटों इंतजार करना पड़ा। विधायक धामी अपने वाहन से पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहे थे।

उन्होंने चम्पावत के डीएम विनीत तोमर को फोन कर ऑलवेदर रोड निर्माण के दौरान निकली मिट्टी को डंपिंग जोन में डालने के बजाए सड़क किनारे डंप करने की सूचना देते हुए संबंधित संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने एनएच कर्मियों द्वारा उनके और जाम में फंसे अन्य यात्रियों के साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया। कहा कि एनएच और वन विभाग की लापरवाही के कारण आम जनता परेशान हो रही है। धारचूला के विधायक ने दुव्र्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि मामले को शासन के सम्मुख भी रखा जाएगा।

ईई एनएच एलडी मथेला ने बताया कि रविवार की सुबह संतोला के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग बंद हो गया था। डेढ़ बजे के करीब मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी गई है। धारचूला के माननीय विधायक हरीश धामी ने एनएच कर्मियों पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY