महिला की हत्‍या के शक में सौतले बेटे को लिया हिरासत में, साथी की तलाश जारी

0
243

हल्‍द्वानी। एक रोज पहले महिला की हत्‍या के शक में पुलिस ने मृतक महिला के सौतेले बेटे को ह‍िरासत में लिया है। उसके एक साथी की तलाश की जा रही है। जिस वजह से हल्द्वानी पुलिस ने ऊधमसिंह नगर में डेरा डाल रखा है। पुलिस आज पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा देगी। मर्डर की वजह गृह क्लेश और रंजिश हैं। सिर्फ खुन्नस की वजह से निर्ममता से गला रेता गया।

किच्छा की विकास कॉलोनी निवासी नरेश गंगवार कुसुमखेड़ा में टुकटुक की मरम्मत करता है। पहली पत्नी से चार बच्चे होन के बावजूद चार साल पहले उसने बिंदुखत्ता की रहने वाली ऊषा से दूसरी शादी की थी। कुसुमखेड़ा में टुकटुक रिपेयरिंग का काम करने वाले नरेश ने दो माह पूर्व वार्ड-37 के मित्र विहार दमुवाढूंगा में कच्चा मकान बना लिया। जहां वह पत्नी ऊषा व तीन साल के बेटे जय के साथ रहने लगा। गुरुवार सुबह रोजाना की तरह नरेश काम पर चला गया। घर पर पत्नी और बेटा था। रात करीब 8.10 बजे नरेश काम से लौटा तो कमरे में लेटी पत्नी का गला कटा हुआ मिला। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। बेटे को घर पर न देख उसकी चिंता और बढ़ गई। कुछ देर बाद पता चला कि जय पड़ोस में रहने वाले ठेकेदार के घर पर है, जिसे मां ने ही दोपहर बाद वहां छोड़ा था। सूचना पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा से लेकर काठगोदाम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके की पड़ताल और पति से पूछताछ करने के बाद पुलिस के शक की सूई किच्छा की तरफ घूमी। सूत्रों की माने तो जांच में सामने आया कि दो लोग बाइक से नरेश के घर आए थे। जिसके बाद पुलिस ने नरेश की पहली बीवी से हुए बेटे को हिरासत में लिया।

अब पुलिस उसके दूसरे साथी को तलाशने में जुटी है। उसके कब्जे में आते ही हत्याकांड की सभी परतें खुल जाएगी। पुलिस के अधिकारी भी टुकड़ों की बजाय एक बार में खुलासे की बात कह रहे हैं। 

बदलते बयानों से पुलिस को परेशान किया

सूत्रों की माने तो हिरासत में लेने के दौरान जब नरेश के बेटे से पूछताछ हुई तो वह बार-बार बयान बदलता रहा। कभी वह लालकुआं के एक युवक का नाम लेने लगा। मगर तस्दीक करने पर बयान झूठा निकला। वहीं, अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि नरेश हत्यारों के इरादे से पूरी अंजान था।

 

LEAVE A REPLY