हल्द्वानी। साल 2020 नगर निगम के नए वार्डों के लिए बहुत ही खास रहा। अगस्त माह में कोरोना काल के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक नवीन दुम्का और शहर के मेयर डाॅ. जोगेंद्र रौतेला ने स्ट्रीट लाइट के काम की शुरुआत हुई। 4.24 करोड़ की लागत से होने वाले काम से शहर के 27 वार्ड रोशन होंगे। बिजली के पोल लगाने व लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। दस वार्डों में काम पूरा हो गया है। अगले दो से तीन माह में कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
बीते साल में जिस स्ट्रीट लाइट के काम की नींव पढ़ी, नए साल में उसके परवान चढने की उम्मीद है। दो साल पहले शहर के 27 वार्डों के नगर निगम में शामिल होने के बाद यह पहला बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आधे शहर के लिए बदलाव का यह पहला अनुभव होगा। वार्डों के स्ट्रीट लाइट से जगमग होने के बाद जनता के लिए शहर में शामिल होने के बाद आए बदलाव को महसूस करने और दूसरों को उसे गिनाने का मौका होगा।
पिछले दो साल में स्थानीय लोग, विशेषकर जनप्रतिनिधि इस बात तो प्रमुखता से उठाते रहे हैं कि पंचायत से नगर निकाय में शामिल होने के बाद उनके क्षेत्र में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है। उम्मीद है कि इसके बाद और भी काम तेजी से आगे बढ़ेंगे और शहर के विकास को गति मिलेगी।
ढाई सौ किमी वायरिंग हो रही
स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 27 नए वार्डों के आंतरिक मार्गों में एक हजार बिजली के पोल लग रहे हैं। 33 ट्रांसफार्मर और करीब 250 किमी वायरिंग के बाद वार्ड बिजली से कनेक्ट हो पाएंगे। विद्युतिकरण का काम डीएमडी इंजीनियर्स हरिद्वार कर रही है। स्ट्रीट लाइट लगाने में मल्ली बमौरी, बमौरी बंदोबस्ती, बमौरी तल्ली खाम, बिठौरिया नंबर एक और दो, लोहरियासाल मल्ला, चीनपुर क्षेत्रों में करीब डेढ़ करोड़ का खर्च आएगा। जबकि, इसके अलावा अन्य नए वार्डों में करीब 2.74 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होने जा रही है।