हल्द्वानी : उत्तराखंड में फरवरी के माह में ही पारा चढ़ रहा है। इन दिनों दिन के समय चिलचिलाती गर्मी का अहसास होने लगा है। वहींं अगले एक दो हफ्ते में तापमान अभी और तेजी दिखा सकता है।
मार्च से पहले ही गर्मी का अहसास
मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक गर्म हवाएं दर्ज होने से आगामी एक-दो हफ्ते में तापमान में और तेजी देखी जा सकती है। विगत 20 दिनों में हुई तापमान वृद्धि ने मार्च से पहले ही गर्मी का अहसास बढ़ा दिया है।