हल्द्वानी : कोतवाली पुलिस ने लोगों को खुलेआम शराब पिलाने के आरोप में मांस विक्रेता को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बरसाती नहर के पास पुलिस को ठेले पर शराब पिलाने की सूचना मिली। मंगलवार की देर शाम पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जहां आरोपित दुकानदार के कब्जे से तीन प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास, एक पानी की बोतल, एक क्वार्टर देशी मसालेदार शराब की बरामदगी की गई।
कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय बृजवाल ने बताया कि वह मंगलवार 28 सितंबर की शाम पांच बजे चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान चीता कर्मचारी कांस्टेबल धर्मेंद्र व शैलेंद्र सिंह के साथ वह तिकोनिया से बरसाती नहर की तरफ पहुंचे। जहां पर वन विभाग के गेट के पास एक मांस के पकोड़े के ठेले पर भीड़ लगी हुई देखी। आरोप है कि पास जाकर के देखा तो वहां पर कुछ लोग शराब पी रहे थे और पुलिसकर्मियों को देखकर मौके से भागने लगे। उप निरीक्षक के अनुसार शराब परोस रहे मीट के ठेले वाले ने अपना नाम कैलाश सिंह निवासी ग्राम डसीली, थाना दन्या अल्मोड़ा व हाल निवासी तिकोनिया हल्द्वानी बताया।
उप निरीक्षक के अनुसार दुकानदार कहने लगा कि वह दुकान से शराब खरीद कर आने वाले ग्राहकों को पैग बनाकर ज्यादा पैसे लेकर पिलाता है। ऐसे में पकड़े गए व्यक्ति पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात 9:30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि अवैध तरीके से शराब पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बिना लाइसेंस के शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ का अभियान चलता रहेगा।