मोदी के आने से कार्बेट में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

0
155

नैनीताल। संवाददाता। बियर ग्रिल्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ’मेन वर्सेज़ वाइल्ड’ शो डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने के बाद से,रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क मे विदेशी पर्यटको की आवाजाही बढ़ी है।
रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क मे जब से पीएम नरेंद्र मोदी का विजिट हूआ है, और कॉर्बेट मे मसूर मैन वर्सेस वाइल्ड के फेमस कलाकार बियर ग्रिल्स के साथ एक फ़िल्म शूट हुई थी, वो कार्यक्रम डिस्कवरी मे प्रसारित होने के बाद से से विदेशी पर्यटको की कॉर्बेट मे आवाजाही खासा बढ़ गई है।

आपको बता दें की मैन वर्सेज वाइल्ड के फेमस कलाकार के साथ प्रधानमंत्री मोदी की एक फ़िल्म कॉर्बेट के ढिकाला जोन मे सूट हुई थी,जिसका प्रोग्राम का डिस्कवरी मे प्रसारण होने के बाद से पर्यटकों मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
वही इस मामले मे मसूर कॉर्बेट गाइड संजय छिम्मवाल का कहना है की,विदेशी पर्यटको के साथ साथ देशी पर्यटकों की भी आवाजाही बड़ी है, लोग उस स्थान ढिकाला को खासा पसंद करने लगे हैं।

वहीं इस मामले मे कॉर्बेट के निदेशक का कहना है कि प्रधानमंत्री के कॉर्बेट विजिट करने के बाद से लोगों में काफी उत्साह है, अलग-अलग क्षेत्रों से जो भी पर्यटक आ रहे है, खासकर वह उस जगह भ्रमण करना चाहते हैं जहां पर फिल्म शूट की गई थी, और जो हमारी टीसीपी की गाइडलाइन है उनके अनुसार पर्यटको को भ्रमण कराया जा रहा है। पर्यटन के लिहाज से यह अच्छे संकेत हैं।

LEAVE A REPLY