रामनगर। पीपीपी मोड पर संचालित सयुंक्त चिकित्सालय ने 11 महीने बाद सिटी स्कैन की सुविधा शुरू की है। चिकित्सालय में ही यह सुविधा अब लोगों को मिलने लगेगी। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मंगलवार को चिकित्सालय में सिटी स्कैन सुविधा का शुभारंभ किया। राज्य सरकार ने सयुंक्त चिकित्सालय को पिछले साल जुलाई से ठेके पर चलाने के लिए दिया है। सयुंक्त चिकित्सालय में सिटी स्कैन का शुल्क 2200 रुपये रखा गया है।
बताया जाता है कि अनुबंध के हिसाब से चिकित्सालय में सिटी स्कैन, आईसीयू वेंटिलेटर यूनिट बनाई जानी थी। वेंटिलेटर तो लग गए थे। लेकिन सिटी स्कैन मशीन नहीं लगने की वजह से सुविधा नहीं मिल रही थी। बीते दिनों चिकित्सालय निरीक्षण को पहुंचे कैबिनेट बंशीधर भगत से लोगों ने सिटी स्कैन की सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की थी। तब हॉस्पिटल प्रबन्धन ने मंत्री को सिटी स्कैन सुविधा शुरू होने की बात बताई गई थी। लेकिन वास्तव में यह सुविधा सुचारु नहीं थी।
सोमवार को विधायक बिष्ट ने सिटी स्कैन यूनिट का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक ने कहा इस सुविधा के शुरू होने से अब लोगों को निजी हॉस्पिटलों में नहीं जाना पड़ेगा। सरकारी चिकित्सालय में सिटी का शुल्क काफी कम है। जबकि निजी अस्पतालों में सिटी स्कैन काफी महंगा है। विधायक ने उम्मीद जताई कि पहाड़ के लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस मौके पर चिकित्साधिकारी मणिभूषण पंत, नरेंद्र शर्मा, चिकित्सक अनमोल मौजूद रहे।