रामनगर : बरसात के दिनों में नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी के बाद भी लोगों पर फर्क नहीं पड़ रहा है। पर्यटकों को लेने होटल जा रहे एक चालक की जिप्सी नदी के तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि चालक ने जिप्सी बहने के दौरान कूद मारकर अपनी जान बचा ली। ग्रामीणों के सहयोग से बाद में टैक्टर ट्राली से जिप्सी को निकाला गया।
रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत जिप्सी चालक शहजाद क्यारी गांव में स्थित एक होटल में ठहरे पर्यटकों को लेने के लिए जा रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक पुल होने के बावजूद शॉर्टकट के चलते चालक जिप्सी को कच्चे मार्ग से जा रहा था। रास्ते में खिचड़ी नदी जंगल में हुई बारिश की वजह से तेज बहाव में थी। चालक पानी का अंदाजा नहीं लगा सका और उसने पार जाने के लिए जिप्सी पानी में डाल दी। पानी का वेग तेज होने की वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और जिप्सी बहने लगी। तत्काल चालक ने कूद मारकर अपनी जान बचाई। जिप्सी पानी के तेज वेग में दो सौ मीटर तक बहकर चली गई।
चालक ने आसपास के ग्रामीणों को जिप्सी बहने की सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई। गांव के ग्राम प्रहरी विनोद बुधानी ने बताया कि पुल की व्यवस्था होने के बावजूद चालक शॉर्ट जाने के चक्कर में कच्चे मार्ग से जा रहा था। ग्रामीणों की मदद से जिप्सी को टैक्टर से खींचकर बाहर लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि पर्यटक भी होते तो जिप्सी बहने की वजह से बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका थी। बारिश में पहाड़ से पानी अचानक तेजी से नीचे आता है। ऐसे में जलस्तर का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। कई बार बहाव व जलस्तर का अंदाजा न होने से दुर्घटना हो जाती है। ऐसा ही आज चालक के साथ हुआ। अच्छा हुआ वह समय रहते कूद गया।