हल्द्वानी। हम वो नहीं जो मुसीबतों से घबराकर हौंसला तोड़ देते हैं, हम वो हैं जो मन में गर ठान लें हवाओं का रुख मोड़ देते हैं। ये पंक्ति रामनगर के टेड़ा गांव के कुछ युवकों पर एकदम सटीक बैठती है। प्रशासन की ओर से गांव में बरसात में पानी नहीं पहुंचाया गया तो ग्रामीणों ने खुद कोसी नदी में बांध बनाकर दो किलो मीटर लंबी गूल बनाई और पानी ले जाकर खेती को बंजर होने से बचा लिया। कई क्षेत्र विकास से अछूते हैं। ऐसे में लोग अधिकारी व नेताओं से मूलभूत सुविधाओं के लिए गुहार लगाते हैं। पर उनकी समस्याओं को टाल दिया जाता है या फिर बहुत देर की जाती है। इस तरह से कई उत्साही युवा व ग्रामीण कई बार खुद ही समस्या के निस्तारण को जुट जाते हैं और शासन प्रशासन को आईना दिखाने का काम करते हैं।
रामनगर की कोसी नदी बरसात में उग्र रूप धारण कर लेती हैं। नदी का जलस्तर बढऩे से कई लोगों के घरों के बहने का खतरा उत्पन्न हो जाता है। बरसात से टेड़ा गांव को जाने वाला बांध टूट जाता है और गूल मलवे से पट जाती है। बरसात नहीं होने पर खेती के सूखने का खतरा पैदा हो जाता है। टेड़ा गांव के युवा जयपाल सिंह रावत ने बताया कि गांव तक पानी लाने के लिए शासन व स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया। जनप्रतिनिधियों से भी गांव में पानी लाने के लिए कहा गया। लेकिन किसी ने नहीं सुनीं। ऐसे में उन्होंने गांव के कई युवाओं को एकजुट किया और कोसी नदी पर जाकर बांध बनाया। इसके बाद दो किलो मीटर लंबी गूल बनाई।
गूल से पानी लाकर गांव की 1500 बीघा धान की खेती को सींचा गया। गांव में पानी नहीं आता तो भीषण गर्मी होने पर फसल के सूख जाती। युवाओं की मेहनत से आज गांव में धान और सोयाबीन की खेती लहलहा रही है। ग्रामीणों की मेहनत की हर तरफ तारीफें हो रही हैं। बरसात में ग्रामीणों को खेती के साथ ही पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।