नैनीताल। शनिवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेबिनार के माध्यम से देश के समस्त राज्यों के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए चयनित पंचायतों को पुरस्कृत कर पुरस्कार राशि का डिजिटल हस्तांतरण करेंगे। उत्तराखंड में जिला पंचायत की श्रेणी में एकमात्र जिला पंचायत पिथौरागढ़ को पुरस्कार राशि के तहत 50 लाख की धनराशि का हस्तांतरण किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा से वार्ता भी करेंगे।
वर्ष 2019-20 के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों के चारों वर्गों में उत्तराखंड से काफी संख्या में आवेदन भेजे गए थे। उत्कृष्ट कार्य के आधार पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत जिला पंचायत वर्ग में पिथौरागढ़ जिला पंचायत का चयन किया गया। पुरस्कार के लिए 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर दिल्ली में कार्यक्रम रखा गया था। इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कार्यक्रम को वर्चुअल करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंचायत पुरस्कार में चयनित सभी पंचायत प्रतिनिधियों को ऑनलाइन पुरस्कृत किया जाएगा।