राष्ट्रीय फुल कराटे प्रतियोगिता में 14 खिलाड़ियों का चयन

0
98
हल्द्वानी में प्रेसवार्ता के दौरान असम में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में भाग लेने जा र

हल्द्वानी। असोम क्यूकुशिन कराटे एसोसिएशन की ओर से असम, गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय फुट कांटेक्ट कराटे प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन ने 14 खिलाड़ियों का चयन किया है। प्रतियोगिता दस नवंबर को होगा।

उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि असोम में तीसवीं राष्ट्रीय फुट कांटेक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसके लिए 14 खिलाड़ियों और दो आफीशियल का चयन किया गया है। टीम के कोच विक्रम सिंह खनी और रोहित कुमार यादव टीम मैनेजर रहेंगे।

चयनित खिलाड़ी अलग-अलग भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर आदि राज्यों के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन ने चयनित खिलाड़ियों का सम्मान भी किया। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश शर्मा, सुरेश भंडारी, गोपाल सिंह पिमोली, प्रशांत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY