रुद्रपुर में नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का ह़ुआ आगाज, 31 राज्यों से पहुंचे 537 खिलाड़ी

0
157

नैनीताल।  फेंसिंग एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से नेशनल चैंपियनशिप का आगाज दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ। पहले दिन नाक आऊट मैच होंगे। इसमें तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल, असम सहित 32 राज्याें से दोनों कैटेगरी में 537 बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

सोमवार से दिल्ली पब्लिक स्कूल में नेशनल फेंसिंग का शुभारंभ भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने किया। यह प्रतियोगिता दो चरण में हाेगी। जूनियर वर्ग के लिए 15 से 17 मार्च एवं सीनियर वर्ग बालक एवं बालिका के लिए 19 से 21 मार्च तक होगी। उत्तराखंड में यह दूसरी फेंसिंग प्रतियोगिता है। इससे पहले वर्ष, 2018 में स्पोर्ट्स स्टेडियम में इसका आयोजन हुआ था। ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि उत्तराखंड में फेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए प्लान तैयार किया गया है। जल्द ही इसे धरातल पर लाया जाएगा।

इससे पहले स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए 55 टेक्निकल आफिसर, 64 कोच और मैनेजर, 30 एनआइएस छात्र मिलकर संपन्न कराएंगे। इस मौके पर भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन के सचिव बशीर अहमद, विधायक राजकुमार ठुकराल, डीएम रंजना राजगुरू, डा. डीके सिंह, डीएसओ रसिका सिद्​दीकी, मनीष पांडेय, आइएएस जय किशन आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY