हल्द्वानी। हरेले के मौके पर शहर में अपनी तरह की पहली रूद्राक्ष वाटिका का शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ के मौके पर वाटिका में 1100 पौंधे लगाए गए।
शनिवार को डीएफओ डा. अभिलाषा सिंह, कुंदन कुमार और पूर्व पीसीसीएफ व पर्यावरणविद आईडी पांडे ने वाटिका का उद्घाटन किया। इस दौरान वन अधिकारी कर्मचारियों ने स्कूल के बच्चों के साथ मिल कर वाटिका में पौंधे लगाए। डीएफओ डॉ. अभिलाषा ने बताया कि करीब एक हेक्टेयर में बनायी गई इस वाटिका को साफ कर तारबाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह वाटिका आमजन के लिए हैं। इसका उनको विशेष ध्यान रखना होगा। अमजन इसमें ना केवल पौंधरोपण कर सकेंगे बल्कि को सवारने में भी मदद करेंगे। पर्यावरणविद आईडी पांडे ने कहा कि शहर के बीच वन विभाग के यह प्रयास सराहनीय है। इससे लोगों की सेहत और बेहतर होगी। इस दौरान वन अधिकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे।