रैली निकालकर किया अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ

0
171

नैनीताल। मुंबई बंदरगाह में 1944 एक जहाज पर भीषण अग्नि दुर्घटना में अपने जान की आहुति देने वाले फायर कर्मियों को याद में मनाया जाने वाले  अग्निशमन सेवा दिवस पर नैनीताल अग्निशमन केंद्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए फायर कर्मियों ने रैली निकाल कर लोगों को आग को लेकर जागरूक भी किया। 

बुधवार को मल्लीताल स्थित अग्निशमन केंद्र में अग्निशमन सेवा दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान फायर कर्मियों ने अग्नि कांड में शहीद हुए कर्मियों को 2 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद अग्निशमन अधिकारी चंदन राम आर्य ने हरी झंडी दिखाकर फायर जागरूकता रैली रवाना की।

मल्लीताल से फायर वाहनों में सायरन बजाते हुए रैली तल्लीताल पहुँची। जहां उन्होंने लोगों को पंपलेट बांटकर आग के दुष्प्रभाव और उससे बचाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरूक किया। इस दौरान राजीव नयन गुंजन, मनोज भट्ट, कुलदीप कुमार, उमेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, भोपाल सिंह, संदीप सिंह, मोहन सिंह, गौरव कार्की, अमर सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY