रोडवेज संविदाकर्मियों की हड़ताल से बढ़ रही यात्रियों की दिक्कत, आठ बसें कैंसिल, भटकते रहे लोग

0
133

हल्द्वानी : नियमितिकरण की मांग को लेकर पिछले 24 घंटे से रोडवेज के सविंदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों का धरना जारी है। रजाई और कंबल लेकर रात भर कर्मचारी काठगोदाम और हल्द्वानी डिपो में डटे रहे। ऐसे में दूसरे दिन भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस वजह से शुक्रवार को सुबह की शिफ्ट में आठ गाडिय़ां कैंसिल करनी पड़ी। वहीं, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि उनके समझाने के बावजूद कर्मचारी धरने से उठने को तैयार नहीं है। मामला अब मुख्यालय स्तर से ही सुलझेगा।

संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारी लंबे समय से दो मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। उनका कहना है कि सालों की सेवा के बावजूद उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। इसलिए नियमित किया जाए। साथ ही समान कार्य-समान वेतन का फार्मूला लागू किया जाए। पूर्व में डिपो में धरना-प्रदर्शन करने के साथ मुख्यालय तक विरोध दर्ज कराया गया। लेकिन आश्वासन मिलने पर मामला शांत हो गया। लेकिन गुरुवार से संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों ने दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया। पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना चालू है।

काठगोदाम डिपो और हल्द्वानी बस स्टेशन पर आंदोलन को नोकझोंक का सिलसिला भी कल से जारी है। दरअसल, संविदा और विशेष श्रेणी के तहत काम करने वाले चालक-परिचालकों की संख्या सबसे ज्यादा है। इनके हड़ताल पर होने से निगम नियमित स्टाफ से अतिरिक्त काम करवा रहा है। मगर बस के रूट पर जाने पर यह लोग रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं। जिस वजह से विवाद भी खड़ा हो रहा है।

हालांकि रोडवेज के स्थायी कर्मियों को संविदा कर्मियों की जगह ड्यूटी लगाकर व्यवस्था थोड़ी बहुत सुचारू करने की कोशिश की गई। पर यह काम चलाऊ व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावी नहीं है। बसों के कैंसल होने से लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। 

LEAVE A REPLY