लालकुआं : लालकुआं कोतवाली क्षेत्र बिन्दुखत्ता निवासी युवती की आपत्तिजनक फोटो खींचकर युवक लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा है। अब उसने हाल में युवती की जिस जगह शादी तय हुई थी, उनके स्वजनों को फोटो और मैसेज भेजकर शादी तोड़ने के लिए विवश कर दिया। मामले में पीडि़त पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बिन्दुखत्ता के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले विशाल पुत्र छोटे लाल शर्मा ने उसकी बेटी के साथ जोर जबरदस्ती आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। उन फ़ोटो के आधार पर विशाल लंबे समय से युवती को ब्लैकमेल करता रहा। यही नहीं वह युवती से फ़ोटो वायरल कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देकर अपनी व अपने दोस्तों की बात मानने के लिए दबाव बनाता था।
पिछले दिनों बेटी का रुद्रपुर निवासी युवक से विवाह तय हुआ था। गत दिवस 12 अगस्त को उसकी बारात आनी थी। सब जगह निमंत्रण भेजने के साथ ही एडवांस देकर युवती के विवाह की सारी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन इसी बीच विशाल ने लड़के पक्ष का नम्बर लेकर विवाह तुड़वाने के लिए प्रार्थी की बेटी की फोटो व और मैसेज लड़के वालों को भेज दिए। जिससे लड़के पक्ष वालों ने विवाह तोड़ दिया। ग्रामीण ने युवक द्वारा भेजे गए फोटोग्राफ, विवाह के लिए बुक किए गए टेन्ट हाउस की रसीद, शादी का कार्ड व धमकी भरे फोन मैसेज की फ़ोटोकॉपी भी पुलिस को दी है। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है।