लालकुआं। अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने चार पेटी अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों तस्करों का दफा 60 में चालान कर दिया है। नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के निर्देश पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर द्वारा बरेली रोड में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
पुलिस द्वारा अभियान के दौरान गुमटी के पास वैगन आर वाहन संख्या यूके 04k – 1396 की चैकिंग की गई। जिसपर वाहन में तीन पेटी अंग्रेजी व एक पेटी देशी शराब बरामद किया गया। जिसपर पुलिस ने शराब की कब्जे में लेते हुए कार में सवार हल्दूचौड़ परमा निवासी चंद्र बल्लभ खोलिया पुत्र देवी दत्त खोलिया व ओमप्रकाश पुत्र मथुरा दत्त पांडे को हिरासत में ले लिया। दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी गंगा सिंह, आरक्षी आनंदपुरी सम्मिलित रहे। बता दें कि होली को लेकर मादक पदार्थों की तस्करी को देखते हुए पुलिस जगह जगह तलाशी अभियान चला रही है। कोतवाली के उपनिरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री करते व उसका सेवन करते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।