लालकुआं में एक करोड़ रुपए की लागत से बनेगा भव्य रैन बसेरा, शासन से 50 लाख स्‍वीकृत

0
107

लालकुवां। कुमाऊं के प्रवेश द्वार लालकुआं को जल्द ही रैन बसेरा की सौगात मिलने वाली है। जिसके लिए विधायक द्वारा शासन से 50 लाख स्वीकृत किए हैं। जबकि 50 लाख रुपये निकाय फंड से लगाकर भव्य और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रैन बसेरा बनाया जाएगा। रैन बसेना बनने से यात्रियों को काफी स‍हूलियत होगी।

लालकुआं में कुमाऊं का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा यहां पर एशिया की प्रमुख पेपर उद्योग सेंचुरी पेपर मिल, गौला नदी के कारण उत्तर भारत की सबसे बड़ी रेता बजरी की मंडी व क्रेशर उद्योग भी है। जिस कारण बाहरी प्रदेशों के लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है। इसके अलावा कुमाऊं भ्रमण को आने वाले पर्यटकों का प्रथम पदार्पण भी लालकुआं में ही होता है। लेकिन नगर में रात गुजारने के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पर्यटक व व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत द्वारा पिछले कई समय से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से नगर में रैन बसेरा बनाने की मांग की जा रही है। जिस को संज्ञान में लेते हुए विधायक नवीन दुम्का द्वारा रैन बसेरा बहुद्देशीय इमारत के निर्माण के लिए 50 लाख़ रुपए स्वीकृत किये है। जबकि निकाय फंड से 50 लाख रुपए लगाकर कुल एक करोड़ रुपए से सामुदायिक भवन को शामिल करते हुए भव्य भवन निर्माण करने की कार्ययोजना तैयार की है। इस योजना को नगर पंचायत ने अपनी बोर्ड बैठक में पास कर लिया है। उम्मीद है कि जल्द ही रैन बसेरा निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक दुम्का ने बताया कि लालकुआं रैन बसेरा के लिए धन स्वीकृत हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY