लालकुआं में गोशाला व घर पर गिरी आकाशीय बिजली, दो पशुओं की माैत

0
118

लालकुआं। आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की दो दुधारू पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घर की बिजली वायरिंग व इलेक्ट्रिक सामान भी जलकर राख हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण कुल लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बिन्दुखत्ता के इंदिरा नगर प्रथम विकासपुरी में आइटीबीपी गेट के सामने निवास करने वाले देवी दत्त चंदोला की गौशाला व आवासीय घर में तेज आवाज ने साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे गौशाला व घर की दीवारों में दरार पड़ने के साथ ही कई स्थानों पर काला पड़ गया। जबकि दो दुधारू पशु गंभीर रूप से झुलस कर मौके पर ही मौत की आगोश में समा गए। इसके अलावा घर में बिजली वायर जलने के साथ ही विधुत बोर्ड व अन्य उपकरणों से धुवा निकलने लगा। जिससे ग्रामीण व उनके परिजनों में दहशत फैल गई।

ग्रामीण देवदत्त चंदोला ने बताया कि तेज धमाके के साथ पूरे घर में चिंगारी और धुआं ही धुआं हो गया था। जिसके बाद गौशाला जाकर देखा तो वहां पर दो पशु मृत अवस्था में पड़े थे। उन्होंने बताया कि पूरे घर की विद्युत वायर हुआ विद्युत उपकरण जल गए हैं। आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इधर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। घटना की सूचना उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY