लालकुंआ। लालकुआं विधान सभा की बड़ी समस्या इंद्रानगर हल्द्वानी क्षेत्र के तीनपानी को आ रहे गंदे नाले के डायवर्जन आज भी समस्या ही बनी है। समस्या का समाधान का वादा कर सरकार बने चार साल हो गए परंतु समस्या आज भी जस की तस है।
तीन पानी वाले नाले में इंद्रानगर हल्द्वानी क्षेत्र से गंदा पानी आने की समस्या काफी पुरानी है। बरसात के समय में अक्सर यह नाला चौक हो जाता है। जिस कारण गंदगी सड़क व लोगों के प्रतिष्ठानों में घुस जाता है। पिछले कई वर्षों से क्षेत्रवासी इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले वर्तमान विधायक नवीन दुम्का ने भी इस नाली का डाइवर्जन कर समस्या के समाधान के लिए कई बार आंदोलन किए थे, और वादा किया था कि वह विधायक बनेंगे तो इस समस्या का समाधान अवश्य करेंगे। श्री दुम्का ने इस समस्या को अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया। लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
समस्या के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री से मिले विधायक
गत दिवस विधायक नवीन दुम्का ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के हल्द्वानी स्थित आवास में जाकर नाला डायवर्जन की बात रखी। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों से हुई वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने जल्द ही मामले में शासन स्तर पर बैठक कर गंदे नाले के डायवर्सन का आश्वासन दिया।
जल्द हो जाएगा समस्या का समाधान
विधायक नवीन दुम्का का कहना है कि 12 करोड़ रुपए की इस योजना को सिंचाई विभाग ने अमलीजामा पहनाना है। पूर्व में मंडलायुक्त के नेतृत्व में बनी कमेटी द्वारा नाले से संबंधित डीपीआर तैयार कर ढाई सौ पेज की रिपोर्ट विभाग के समक्ष प्रस्तुत की थी। जिसमें कुछ आपत्तियां लगी और वर्तमान में उनका निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही गंदे नाले का डायवर्सन कार्य शुरू हो जाएगा। क्योंकि रास्ते में रेल लाइन और हाईवे आने के चलते जो अड़चन थी उसका भी निस्तारण हो गया है। दोनों विभागों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र कार्यदाई संस्था को दे दिया है।