हल्द्वानी(नैनीताल) : कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन होने पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व निरोधत्मक कार्यावाही करने हुए पुलिस ने आज श्री नन्दन सिह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट के द्वारा कानि0 मोहन जुकरिया,कानि0 भानु प्रताप, कानि0 जितेंद्र कुमार एस0ओ0जी0, कानि0 त्रिलोक सिंह एस0ओ0जी0,कानि0 चंदन सिंह एस0ओ0जी0 के द्वारा क्वीन्स पब्लिक स्कूल दमुआ ढूंगा के पास आज दिनांक 7-04-2020 को चैकिग के दौरान वाहन संख्या यू0के0-04सीए-6535 छोटा हाथी को रोक कर चैक किया गया तो वाहन से 20 पेटी अवैध देशी मशालेदार शराब कब्जे से बरामद कर क्वीन्स पब्लिक स्कूल दमुआ ढूंगा के पास से अभियुक्त 1- सूरज कुमार पुत्र गणेश राम, अभियुक्त 2- प्रमोद कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी गण मल्ला प्लॉट दमुआ ढूंगा काठगोदाम को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त गण के खिलाफ थाना काठगोदाम में 60 आबकारी अधिनियम व धारा 144 सीआरपीसी लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा0द0वि0 के अन्तगर्त अभियोग पंजीकृत किया गया।