लोहे के एंगल भूमिगत कर सीमेंट के कट्टों की दीवार लगाकर हो रहा ठंडी सड़क का ट्रीटमेंट

0
131

नैनीताल : ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप दरक रही पहाड़ी को बचाने के लिए लोनिवि ने काम शुरू कर दिया है। पहाड़ी पर लोहे के एंगल भूमिगत करने के साथ ही सीमेंट के कट्टों में मिट्टी और कंक्रीट भरकर इसका उपचार किया जा रहा है। लगातार हो रहे भूकटाव से हॉस्टल के आंगन और सीढिय़ों पर दरारें उभर आई है।

21 जुलाई को पहली बार ठंडी रोड स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप की पहाड़ी पर हल्का भूस्खलन हुआ था। पालिका ने तब ठंडी सड़क पर गिरे बोल्डर और पत्थर तो हटा दिए, मगर भूस्खलन की रोकथाम के तत्काल प्रयास नहीं किए। बीते सप्ताह पहाड़ी से भारी मात्रा में फिर मलबा और बोल्डर ठंडी सड़क और झील मेें आ गिरे, जिसके बाद से लगातार भूस्खलन जारी है। इस बीच डीएम ने मौका मुआयना कर लोनिवि को जल्द ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए थे, मगर बारिश होने के कारण ट्रीटमेंट शुरू नहीं हो पाया।

अब गुरुवार सुबह लोनिवि ने ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है। सहायक अभियंता प्रकाश चंद्र उप्रेती ने बताया कि फिलहाल हॉस्टल की सुरक्षा दीवार को बचाने के लिए लोहे के एंगल भूमिगत किए जा रहे हैं, जिसके पीछे के हिस्से में सीमेंट के कट्टों की दीवार लगाई जाएगी। इसके बाद पहाड़ी में नीचे की ओर ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा, जिसमें जीआइ पाइप और जियो बैग लगाकर पहाड़ी की रोकथाम की जाएगी। इसी तरह पहाड़ी को तलहटी तक ट्रीटमेंट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY