हल्द्वानी । हल्द्वानी में भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने व लड़ाने पर कड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के बेटे जगमोहन बिष्ट और पुत्रवधू श्वेता बिष्ट समेत सात को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रामनगर ब्लॉक से श्वेता बिष्ट व जगमोहन बिष्ट के अलावा, कोटाबाग ब्लॉक से रवि कन्याल, बेतालघाट से सतीश नैनवाल व प्रमोद नैनवाल को निष्कासित किया गया है ।
अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक के विक्रम बगड़वाल और टिहरी जनपद के चंबा ब्लॉक की रागिनी भट्ट को भी निष्कासित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है। भाजपा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाती है। ऐसे में पार्टी ने कड़ा कदम उठाया है। संबंधित लोगों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।नैनीताल जिले के आठ ब्लॉकों में भाजपा ने ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है, जबकि भीमताल ब्लॉक प्रमुख पद पर हरीश बिष्ट का निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो चुका है।
ऐसे में छह ब्लॉक प्रमुख की सीटों पर सभी की निगाह लगी हुई है। इसमें रामनगर ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट की बहू श्वेता बिष्ट ने निर्दलीय नामांकन कराया। इसी तरह कोटाबाग से भाजपा से रवि कन्याल ने नामांकन कराया।
बेतालघाट से भी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ाने की बात सामने आ रही थी। ऐसे में भाजपा के पदाधिकारी ‘अपनों’ को मनाने की कोशिश में जुट थे लेकिन कोशिश सफल नहीं हो सकी। ऐसे में पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है।