हल्द्वानी : मुख्यमंत्री घोषणा में खोले जा रहे नए डिग्री कालेज के लिए जगह का निर्धारण अभी तक सुनिश्चित नहीं हो सका है। यही कारण है कि डिग्री कालेज में प्रवेश के लिए छात्र अभी तक मन नहीं बना पा रहे हैं। राजनीतिक खींचतान में कालेज का उद्घाटन गौलापार में एक अधिवक्ता के घर पर सभा के दौरान कर दिया गया। जबकि प्रवेश के लिए अभी तक कोई भी छात्र कालेज तक नहीं पहुंच सका है।
राजकीय डिग्री कालेज हल्द्वानी के नाम से स्वीकृति कालेज गौलापार में खोला जा रहा है। जिसके लिए स्थानीय विधायक नवीन दुम्का के प्रयास से किशनपुर पौडियाल में खाली पड़े निजी भवन में जगह निर्धारित की गई है। प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि अभी तक विद्यालय के किराये के लिए स्थिति स्पष्ट नहीं है। कहा जा रहा है कि विद्यालय के स्वामी किराया नहीं लेंगे। फिर भी इस पर कोई औपचारिक पत्र नहीं तैयार किया गया है। राजनीतिक खींचतान में डिग्री कालेज को आनन-फानन में खोला गया है। जिसमें प्रवेश के लिए अभी तक कोई भी छात्र तैयार नहीं हुआ है। प्राचार्य का कहना है कि अब दीवाली बाद ही कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।
मंत्री को पता नहीं, विधायक दे रहे श्रेय
हल्द्वानी में स्वीकृति डिग्री कालेज करीब 15 किमी दूर गौलापार में खोला गया है। जिसके लिए विधायक नवीन दुम्का की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री को श्रेय देते हुए प्रेस बयान भी जारी कर दिया गया। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने मीडिया को दिए बयान में कालेज के लिए जगह मिलने पर अनभिज्ञता जाहिर की है। जिसमें उनका कहना है कि लामाचौड़ व गौलापार दोनों जगह कालेज के लिए जमीन तलाश की जा रही है। जमीन मिलने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।