विश्व प्रसिद्ध कार्बेट पार्क घूमने के लिए पर्यटकों में भारी उत्साह, क्रिसमस व नए साल के लिए बुकिंग फुल

0
64

रामनगर : उत्तराखंड में कार्बेट पार्क घूमने के लिए दुनियाभर के पर्यटकों में खासा क्रेज रहता है। हो भी क्यों न यहां प्रकृति ने इतनी विविधता जो दे रखी है। प्रकृति के पास शांत वातावरण से लेकर वन्यजीव जंतुओं को देखने को जंगल सफारी से लेकर बर्ड वाचिंग और रिवर राफ्टिंग साहसिक खेल तक यहां उपलब्ध हैं। इसलिए पर्यटक छुट्टी मिलते ही कार्बेट का रुख करता है। काेरोना काल में भी भारी बुकिंग हुई थी, जिसे हाल ही में वापस किया गया।

हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस  व नए साल को लेकर एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है। कार्बेट के सभी विश्राम कक्ष व जिप्सी के डे सफारी के परमिट पर्यटकों ने ऑनलाइन बुक करा लिए हैं।  दिसंबर से अगले साल पांच जनवरी सब परमिट बुक है। साल 2021 की विदाई व नये साल के स्वागत के लिए यूं तो होटलों ने अपने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कई पर्यटक ऐसे हैं जो जंगल के बीच शांत वातावरण में सादगी से न्यू ईयर मनाना चाहते हैं। उन्हें धूम धड़ाका पसंद नहीं। प्रकृति प्रेमी व बुजुर्ग पर्यटक जंगल के बीच स्थित काटेज बुक करा चुके हैं।

आलम यह है कि पर्यटकों ने कार्बेट पार्क के विभिन्न पर्यटन जोन में नाइट स्टे के लिए पिछले महीने ही विश्राम कक्ष बुक करा लिए हैं। विश्राम कक्ष पहले ही बुक होने से अधिकांश पर्यटक अब मायूस हैं। किसी के द्वारा अपनी बुकिंग निरस्त कराए जाने पर ही दूसरे पर्यटकों को जगह मिल पाएगी। इतना ही नहीं डे विजिट की जिप्सी सफारी की बुकिंग भी अधिकांश बुक हो चुकी है। 

25 दिसंबर क्रिसमस डे व थर्टी फस्र्ट का दिन पर्यटकों के लिए काफी खास रहता है। कार्बेट पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि इस माह कार्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए सभी कक्ष पूर्व में ही पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन आरक्षित कराए जा चुके हैं। 

यह है कार्बेट पार्क के पर्यटन जोन

– ढिकाला पर्यटन जोन

– बिजरानी पर्यटन जोन

– ढेला पर्यटन जोन

– झिरना पर्यटन जोन

– पाखरो पर्यटन जोन

– मुडियापानी पर्यटन जोन

– गिरिजा पर्यटन जोन

LEAVE A REPLY