हल्द्वानी : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की हल्द्वानी महानगर इकाई के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई। रामपुर रोड स्थित अग्रसेन भवन में चल रहे चुनाव के लिए शुरुआती एक घंटे में 50 व्यापारियों ने वोट डाले हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत तीन पदों के लिए चुनाव होना है, जबकि अध्यक्ष समेत पांच पदों के लिए एक-एक ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने से सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि महामंत्री और संगठन मंत्री के पद पर दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है। मतदान प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी। मतगणना के बाद देर शाम चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
विरोध की आशंका को देख पुलिस तैनात
व्यापार मंडल चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत होती रही है। पहले तीन प्रत्याशियों ने इसकी शिकायत करते हुए अपने नामांकन वापस करा दिया थे जबकि शुक्रवार को महामंत्री पद के प्रत्याशी मनोज जायसवाल ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की थी। इसे देखते हुए मतदान कक्ष और उसके बाहर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।
प्रत्याशियों ने सजाए अपने पंडाल
प्रत्याशियों के पोस्टर बैनर से रामपुर रोड पटा हुआ है। सभी प्रत्याशियों ने मतदान कक्ष से बाहर अपने पंडाल सजाए हुए हैं। उनके समर्थक पर्चे बांटकर अपने पसंदीदा नेता को वोट करने के लिए अपील कर रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी हरीश पांडे ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराया जा रहा है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं छोड़ी है।