हल्द्वानी। कोरोना की दूसरी लहर ने हर उम्र के व्यक्ति को परेशान किया हुआ है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो दूसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमित 20 से 49 साल के बीच की उम्र वाले लोग हुए हैं। इस उम्र के रोजाना तीन हजार से अधिक लोग राज्य मे संक्रमित हो रहे हैं।
अब तक राज्य में करीब पांच लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 36 फीसद लोग 20 से 49 साल की उम्र के हैं। राज्य में संक्रमण के मामलों में तेजी अप्रैल के पहले पखवाड़े के बाद आनी शुरू हुई। दूसरी लहर के शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांचें बढ़ाई गई। जिसके चलते रोजाना संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी उम्रवार संक्रमितों के आंकड़ें में 26 अप्रैल से बड़ा बदलाव दिखाई दिया। हर दिन 20 से 49 वर्ष के तीन हजार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने लगी। उस समय राज्य भर में इस उम्र के एक लाख लोग संक्रमित थे। जबकि, अब ये आंकड़ों पौने दो लाख से ऊपर चला गया है।
10 से 19 साल के 22 हजार युवा संक्रमित
बीते साल आई कोरोना संक्रमण की पहली लहर में युवाओं को ज्यादा खतरा नहीं दिखाई दिया। लेकिन दूसरी लहर में अब तक दस से 19 साल तक की उम्र के 22002 युवा संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा शून्य से नौ वर्ष के पांच हजार से अधिक बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।
20 से 49 वर्ष के संक्रमित
तिथि 24 घंटे में कुल संक्रमित
26 अप्रैल 3465 100034
01 मई 4161 134766
07 मई 6099 148386
15 मई 3399 181865