दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक युवकों की ओर से एक महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं युवकों ने नशे में अधिवक्ता के गनर से भी अभद्रता शुरू कर दी। शिकायत पर पुलिस ने चार पर्यटकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।
महिला अधिवक्ता बुधवार को अपनी कार से हल्द्वानी से नैनीताल आ रही थी। इसी दौरान कुछ देर के लिए वह ताकुला के पास रुकीं। यहां सड़क किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब पार्टी कर रहे युवकों को अधिवक्ता ने टोका तो विवाद शुरू हो गया।
नशे में धुत्त युवकों ने अधिवक्ता और उनके गनर से साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को पकड़ लिया। जिन्हें पूछताछ के लिए तल्लीताल थाने ले जाया गया।
तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि आरोपी चारों युवक सड़क किनारे शराब पी रहे थे। एसओ ने बताया कि इन युवकों का स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। बताया कि नरेला दिल्ली निवासी पर्यटकों सुखबीर सिंह, राकेश, दिलबाग सिंह और विकास कुमार के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।