हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को विपक्ष के भ्रामक दुष्प्रचार को नजर अंदाज कर सेवा कार्य को तेज करना होगा। हमें विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल बनाने की कोशिश करनी है।
मंगलवार को नैनीताल जिले की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 30 मई को सात वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर इस दिन सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्यों में हिस्सा लेंगे।
कौशिक ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सस्ते गल्ले की दुकानों में गरीब परिवारों को निश्शुल्क राशन और पीले कार्ड पर बढ़ा हुआ राशन दिया जा रहा है। कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए भी सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान किए जाने के साथ ही मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए जाने पर सराहना की। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि सेवा ही संगठन अभियान के पार्ट-2 पार्टी की ओर से किया गया कार्य प्रशंसनीय है।
ये लोग रहे शामिल
वर्चुअल बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भटृ, कैबिनेट मंत्री व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक नवीन दुम्का, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नैनीताल विधायक संजीव आर्य, प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष दीपक मेहरा, प्रदेश मंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, प्रदीप जनौटी, कुमांऊ मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, कुमांऊ सह मीडिया प्रभारी रवि कुरिया समेत नैनीताल जिले के जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चो के प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।