सात फेरे लेने से पहले हवालात पहुंचा दूल्हा

0
91

हल्द्वानी : नाबालिग से विवाह करना बरेली के एक दूल्हे को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सात फेरे लेने से पहले उसे गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। नाबालिग को काउंसलिंग के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपित पर नाबाबिग से छह माह तक दुष्‍कर्म करने, आपत्‍त‍िजनक वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी करने का अरोप है। आरोपित पर दुष्कर्म व बाल विवाह निषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

मूल निवासी बिजनौर व हाल हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति ने मुखानी थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम सिरसा, थाना भमौरा (बरेली) निवासी संतोष ने पांच माह तक उसकी नाबालिग बेटी से शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपित विवाह का दबाव बनाने लगा। विवाह नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। बेइज्जती से बचने के लिए उन्हें विवाह के लिए मजबूर होना पड़ा।

आम्रपाली पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिभुवन जोशी ने बताया कि बुधवार को आरोपित एक धर्मशाला में नाबालिग से विवाह कर रहा था। फेरे की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवाई और आरोपित को हिरासत में ले लिया। बताया कि नाबालिग व उसके स्वजनों को चौकी बुलाकर काउंसलिंग कराई। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY