सालों से पेयजल को तरस रहे करायल जौलासाल के 25 परिवार

0
426

हल्द्वानी। शहर से सटे करायल जौलासाल के 25 परिवारों का कई सालों से संघर्ष के बाद भी पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। पानी के लिए परेशान लोग विभागीय अफसरों के साथ ही मंत्री-विधायक के तक चक्कर लगा चुके हैं। इसके बावजूद अब तक उनकी पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मजबूरन लोगों को निजी टैंकरों से पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है।

करायल जौलासाल में नयाल जनरल स्टोर के पास 25 परिवार रहते हैं। इनके यहां जलसंस्थान ने पाइप लाइन तो बिछायी है, लेकिन सालों से पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीण महिला प्रेमा थापा ने बताया कि वह कई बार मंत्री व विधायक से पेयजल समस्या से समाधान की गुहार लगायी गयी। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता से लेकर जेई से भी वह लगातार समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। साल भर उन्हें निजी टैंकरों से पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ता है। जलसंस्थान की ओर से कभी-कभार टैंकर आता है तो लोगों के कामकाजी होने से वह भर नहीं पाते हैं।

वहीं जलसंस्थान के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह परिहार ने बताया कि करायल जौलासाल में सिंचाई विभाग के छड़ायल सुयाल गांव से पानी की आपूर्ति होती है। नलकूप से नयाल जनरल स्टोर की दूरी करीब ढाई किलोमीटर है। पेयजल लाइन के अंतिम छोर का इलाका होने की वजह से पानी वहां तक कभी-कभार ही पहुंच पाता है। वहीं समीप स्थित प्रेमपुर लोश्ज्ञानी नलकूप से करायल जौलासाल क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन सिंचाई विभाग ने इसके लिए एनओसी नहीं दी। अब जल जीवन मिशन के तहत करायल जौलासाल में नलकूप निर्माण व पेयजल लाइन बिछाने का प्रस्ताव बनाया गया है। तब तक टैंकरों से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करायी जा रही है।

LEAVE A REPLY