सालों से सुनवाई नहीं हुई तो अब मिलेगी राहत,अब मुख्य न्यायाधीश ने की ये पहल

0
169

उत्तराखंड हाई कोर्ट मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए मोबाइल ई कोर्ट शुरू करने की कवायद कर रहा है।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन हाई कोर्ट नैनीताल परिसर में उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान 5 ई कोर्ट मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों की भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से वादियों को न्याय मिलने में देरी हो जाती है। पीड़ितों को अदालत में पहुंचने में आने वाली बाधाओं और कठिनाइयों की वजह से भी न्याय मिलने में वर्षों लग जाते हैं। त्वरित न्याय के लिए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पहल पर राज्य के 5 जिलों में 5 मोबाइल ई कोर्ट का संचालन शुरू किया जा रहा है। मोबाइल ई कोर्ट वैन पुरी तरह सुविधाओं से लैस होगी इसमें कोर्ट रूम से लेकर प्रिंटर, कंप्यूटर सहित इंटरनेट व अन्य जरूरी उपकरण होंगे। ई कोर्ट में संभव होने पर मौके पर ही वादों का निस्तारण किया जाएगा। मोबाइल ई कोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी उन जिलों के जिला जज की होगी। जिला जज ही तय करेंगे कि मोबाइल वेन को दूरदराज के किन क्षेत्रों व किन मामलों के निस्तारण के लिए भेजा जाए।

LEAVE A REPLY