रामनगर (नैनीताल)। कोविड के कारण उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद भले ही इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं करवा पाया मगर 11 छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही परीक्षा होगी। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी।
कोरोना को देखते हुए इस वर्ष उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर औसत अंकों के साथ छात्रों को नंबर देते हुए 31 जुलाई को परीक्षाफल घोषित किया था। 10वीं का परीक्षाफल 99.9 प्रतिशत और 12वीं का 99.56 प्रतिशत घोषित हुआ था। इसके बाद 12 अगस्त को बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर ऐसे विद्यार्थियों से आवेदन मांगे थे, जो परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं थे। बोर्ड को उम्मीद थी कि कम से 100 विद्यार्थी तो परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाईस्कूल में पांच और इंटर में छह विद्यार्थियों ने ही परीक्षा के लिए आवेदन किया। अब बोर्ड इनकी परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित करेगा।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी का कहना है कि परीक्षाफल घोषित करने के बाद प्रदेश भर के ऐसे छात्रों से आवेदन मांगे थे जो परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं थे। अंतिम तिथि तक सिर्फ 11 विद्यार्थियों के आवेदन मिले। इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने के लिए जल्द ही बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
किस जिले के कितने परीक्षार्थी
हाईस्कूल: हरिद्वार जिले से तीन, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर से एक-एक।
इंटरमीडिएट: अल्मोड़ा जिले के तीन, ऊधमसिंह नगर के दो और नैनीताल जिले का एक।