भीमताल (नैनीताल)। ओखलकांडा के खनस्यूं गलनी स्थित त्रिवेणी संगम मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर स्थानीय लोगों को सौगात दी। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही कहा कि पहाड़ में पहली बार ऐसी भीड़ देखने को मिली। यह भीड़ हमें विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएगी।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम को गदा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जबकि ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने सीएम को वाद्ययंत्र सौंपा। ग्रामीण महिलाओं ने कुमाऊंनी परिधान में तिलक लगाकर स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक गायक जितेंद्र और राकेश खनवाल ने भी गीतों की प्रस्तुति दी।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले खनस्यूं बाजार तक लोगों के साथ पैदल रैली निकाली। लोगों ने कैड़ा को कंधे पर बैठाकर मुख्यमंत्री और विधायक जिंदाबाद के नारे लगाए।
विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल
कार्यक्रम स्थल पर समाज कल्याण, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलम की महिला समूहों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
पत्थरों पर बैठ कर सुना सीएम को
ग्रामीण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुनने के लिए पत्थरों पर बैठे नजर आए। मैदान के भर जाने पर ग्रामीण पत्थरों और सीढ़ियों पर जनसभा के खत्म होने तक बैठे रहे।
3.67 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
– राज्य योजना के तहत ओखलकांडा के ग्राम कैडागांव के पास लधिया नदी पर 60 मीटर विस्तार पैदल झूला पुल का निर्माण कार्य लागत 2.20 करोड़
– ग्राम थलाडी में गौला पुल नदी पर 36 मीटर स्पॉन स्टील गार्डर पैदल पुल का निर्माण लागत 92 लाख
– जिला फाउंडेशन मद से करायल बैंड से टुकरा वन चौकी तक मुख्य मार्ग में सीसी निर्माण कार्य लागत 25 लाख
– ग्राम सभा ककोड के मेवाडीगांजा गणेश सिंह के घर से हरीशताल गांजा मोटर मार्ग की आरसीसी निर्माण कार्य लागत 15 लाख रुपये
– चिलवालगांजा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से गोरखनाथ मंदिर की ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य लागत 10 लाख
– भीमताल कैचुली देवी मंदिर में सौंदर्यीकरण लागत पांच लाख
34.20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
– राज्य योजना के तहत भीमताल में चौरलेख-मल्लीदीनी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत 3.12 करोड़
– ओखलकांडा में छीड़ाखान से हाईस्कूल तल्ली पोखरी तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 2.83 करोड़
-ओखलकांडा में रीखाकोट पेयजल योजना लागत 90.32 लाख, पश्यां पेयजल योजना लागत 1.19 करोड़
– धैना पेयजल योजना लागत 1.12 करोड़, कालाआगर बहुल ग्राम पंपिंग पेयजल योजना लागत 23.70 करोड़
– अटल उत्कृष्ट राइका पतलोट ओखलकांडा में राष्ट्रीय स्तर खेलकूद के लिए बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण एवं स्मार्ट मैथ लैब इंग्लिस लैब की स्थापना (मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना) लागत 27 लाख
– राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटेला के एक कक्षा-कक्ष को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया जाना (मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना) लागत 6.50 लाख
– जिला खनिज फाउंडेशन मद के तहत ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा कालाआगर के धमद्वारी नदी में पुल निर्माण कार्य लागत 6 लाख
-अनरोड़ी पेयजल योजना लागत 19.38 लाख, कालागढ़ी पेयजल योजना लागत 14.65 लाख
– धारी ब्लॉक के मज्यूली-अनर्पा के जौलपोखरा में सीसी निर्माण कार्य लागत 7.50 लाख
– ओखलकांडा की ग्राम सभा कचलाकोट में कचलाकोट से पड़ायल मोटर मार्ग मरम्मत, चेकडैम दीवार निर्माण कार्य लागत 20 लाख रुपये
– ओखलकांडा की ग्रामसभा पश्यां के इंटर कॉलेज को जाने वाले गधेरे में पुलिया निर्माण कार्य लागत 6 लाख
– धारी के सुनकिया ग्राम सभा के मुख्य नदी में पुलिया निर्माण कार्य लागत 8 लाख
– ओखलकांडा के ग्राम सभा डालकन्या के कुकाड गाड़ नदी में पुलिया निर्माण कार्य लागत 8 लाख
– धारी के ग्राम सभा सुनकिया में गड़खा मोटर मार्ग का जीर्णोद्धार लागत 10 लाख