सुयालबाड़ी में वाहन गिरा, रातीघाट में दो वाहनों की भिड़ंत में चालक घायल

0
89

गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों संवेदनशील हो गया है। यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। बीती रात्रि लगभग तीन बजे हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहा सब्जियों से लदा ट्रक सुयालबाड़ी बाजार में पहुँचते ही असुंतलित हो कर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन चालक ने मौका देख वाहन से कूद लगा दी गयी। चालक की जान तो बची, लेकिन उसे मामूली चोट आई। जिसे प्रथमिक उपचार के बाद छोड दिया गया। दुर्घटना में ट्रक के पचखरे उड़ गए तथा सब्जिया बिखर गई।

दूसरी घटना रातीघाट में हुई। सुबह 5.30 बजे हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रहे ट्रक तथा बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर में टक्कर हो गयी। भिड़ंत से चालक चोटिल हुआ। इस दौरान सड़क पर लम्बा जाम लग गया। लोगों ने हादसे की सूचना खैरना चौकी में दी तथा घायल बक उपचार करवाया। चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार द्वारा पुलिस की मदद से जाम खुलवाया गया।

LEAVE A REPLY