स्कूल बंद तो फीस भी बंद; स्कूल खुलने से पहले फीस बसूली तो खैर नहीं; शिक्षा सचिव की चेतावनी

0
366

हल्द्वानी : स्कूल बंद तो फीस भी बंद; स्कूल खुलने पहले फीस बसूली तो खैर नहीं! यह हैं प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी प्रदेश के शिक्षा सचिव के आदेश का लब्बो लुवाब। अभिभावकों द्वारा शिकायत की जा रही थी प्राइवेट स्कूल फीस जमा करने दवाब बन रहे थे।

इसी कारण सरकार को कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को उनके वहां पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से फीस जमा नहीं कराने की हिदायत दी है। चेतावनी दी है कि यदि किसी स्कूल ने जबरन फीस मांगी तो कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कई स्कूलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों से फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। इसकी इन दिनों लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

सभी स्कूलों को चेतावनी दी गई है कि वह स्कूल खोलने से पहले किसी भी अभिभावक पर फीस जमा करने का दबाव नहीं बनाएंगे। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। शासन के इस आदेश के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। अपर शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती ने बताया कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY